भूकंप सुरक्षा सप्ताह में चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

भूकंप सुरक्षा सप्ताह में चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 6:42 PM
feature

कटिहार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी को लेकर बुधवार को सदर अस्पताल में चिकित्सक, कर्मी तथा प्रशिक्षण ले रहे एएनएम को आपदा को लेकर जागरूक किया गया. आपदा के समय में त्वरित गति से रेस्क्यू करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. आपदा के प्रकार और उनसे निपटने की विधियां बारे जानकारी देते हुए आपदा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न प्रकार की आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, आगजनी, भूस्खलन के बारे में बताते हुए प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने के बुनियादी सिद्धांतों, जैसे सीपीआर, घायलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने और रक्तस्राव रोकने के तरीकों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. बताया की आपदाएं कभी भी और कहीं भी आ सकती हैं. लेकिन यदि हम सतर्क और तैयार हैं, तो जान-माल के नुकसान को कम किया जा सकता है. भूकंप की स्थिति में किस तरह से बचाव किया जाय. ताकि जान माल का कम से कम नुकसान हो इसे लेकर सभी को जागरूक किया गया. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कटिहार अमन कुमार ने बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला आपदा प्राधिकरण कटिहार के द्वारा जिला अधिकारी कटिहार के निर्देशानुसार 15 से 21 जनवरी तक भूकंप से सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसे लेकर जिले भर में नुक्कड़ नाटक, सेमिनार और संगोष्ठी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह से जिले में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. हमारा कटिहार भूकंप जोन में आता है. इसलिए खासकर भूकंप को लेकर जागरूकता बेहद जरूरी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version