डंडखोरा. प्रखंड क्षेत्र के रायपुर पंचायत अंतर्गत आदिवासी विकास परिषद गोरखपुर की ओर से मंगलवार को बिजेली गांव में आयोजित शोकसभा में दिशोम गुरु व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिवासी विकास परिषद सचिव संजय हेब्रम एवं बबलू मरांडी ने संयुक्त रूप से की. शोकसभा की शुरुआत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के तैलचित्र पुष्पांजलि अपित कर की गयी. आदिवासी विकास परिषद के सचिव संजय हेब्रम ने बताया कि आदिवासी के बड़े नेता शिबू सोरेन दिमोश गुरु के रूप में जाना जाता था. उनके निधान पर हम आदिवासियों को बहुत क्षति हुई है. उनके भरपाई कभी भी नहीं कर पाएंगे. मौके पर बज्जो मरांडी, सूरज मरांडी, नारायण मुर्मू, मिथुन टुडू, युवराज हेंब्रम, कबीर टुडू, मदन हेंब्रम, अमर बेसरा, रेखा हेंब्रम मैकु सोरेन रीता मरांडी प्रमिला टूडू कंदनी टुडू बिरियो मरांडी आदि का ग्रामीण मौजूद थे
संबंधित खबर
और खबरें