मुख्य मार्ग पर काफी दरे तक आवागमन रही बाधित
थाना क्षेत्र के कौशिक कॉलोनी के समीप एनएच 31 पर देर रात्रि एक चोकर लदी ट्रक पलट गयी. ट्रक पूर्णिया से देवघर के लिए चोकर लेकर जा रही थी. हादसे में ट्रक का ड्राइवर सुधीर कुमार सिंह नवादा जिले के निवासी हैं. सुरक्षित बताए जा रहे हैं. ट्रक अचानक असंतुलित होकर सड़क के एक हिस्से पर पलट गयी. ट्रक आधी सड़क पर पलट जाने के कारण एनएच का एक लेन पूरी तरह बाधित हो गया. दूसरी ओर से ही दोनों दिशाओं की गाड़ियां निकाली जा रही है. यातायात व्यवस्था काफी धीमी हो गई है. वाहन चालकों को खासी परेशानी हो रही है. कोढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. सड़क से ट्रक हटाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. सुबह से ही सड़क के एक ओर गाड़ियों की कतार लगी हुई है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि घटनास्थल पर जल्द से जल्द क्रेन की व्यवस्था कर ट्रक को हटाया जाए ताकि यातायात सामान्य हो सके।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है