जिले में 350 वैक्सीनेटर 5,79,200 मवेशियों काे लगाएंगे लंपी रोधी टीका

जिले में 350 वैक्सीनेटर 5,79,200 मवेशियों काे लगाएंगे लंपी रोधी टीका

By RAJKISHOR K | July 15, 2025 7:30 PM
feature

कटिहार. लंपी वायरस से बचाव को लेकर मवेशियों का टीकाकरण मंगलवार से प्रारंभ किया गया. नगर निगम समीप पशु चिकित्सालय में फीता काटकर टीकाकरण की शुरुआत की. स्थानीय वार्ड पार्षद पिंकी देवी, पशुपालन पदाधिकारी प्रमोद कुमार मेहता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर टीकाकरण की शुरुआत की. इस अवसर पर कटिहार प्रखंड के नोडल पदाधिकारी डॉ अरमंजय कुमार, शल्य चिकित्सा पदाधिकारी दिलीप कुमार झा मुख्य रूप से उपस्थित रहे. मौके पर पशुपालन पदाधिकारी प्रमोद कुमार मेहता ने बताया कि जिले में 5,79,200 मवेशियों को लंपी वायरस से बचाव को लेकर टीकाकरण किया जायेगा. यह अभियान 15 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक चलेगा. जिले के सभी गाय, भैंस, बछड़ा, बाछी का टीकाकरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह टीकाकरण जो पशु एडवांस प्रेगनेंसी है उन्हें नहीं दिया जायेगा. टीकाकरण को लेकर लगभग 350 वैक्सीनेटर टीकाकरण को अंजाम देंगे. जो पशुपालक के घर-घर जाकर पशुओं को टीका देंगे. पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि लंपी रोग एक विषाणुजनित रोग है. जो मुख्य रूप से मच्छरों, मक्खियों और टिक्स के जरिए फैलता है. इसके लक्षणों में तेज बुखार, शरीर पर गांठें, भूख न लगना, नाक व आंखों से पानी आना, दूध उत्पादन में भारी गिरावट शामिल हैं. यह रोग तेजी से फैलता है. समय पर उपचार न मिलने पर जानलेवा भी हो सकता है. पशुपालन पधाधिकारी ने सभी पशुपालकों से अपील किया कि वे अपने पशुओं का समय पर टीकाकरण करायें और किसी भी लक्षण की स्थिति में तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सक से संपर्क करें. विभाग का लक्ष्य है कि समय रहते जिले में टीकाकरण कार्य पूरा कर लिया जाय. ताकि कोई भी मवेशी लंपी बीमारी की चपेट में न आए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version