लंपी रोग से बचाव को टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ

लंपी रोग से बचाव को टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ

By RAJKISHOR K | July 17, 2025 6:46 PM
an image

हसनगंज प्रखंड स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय महमदिया में पशुओं में होने वाले लंपी रोग स्किन डिजीज से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया. पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रेमचंद सिंह ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में घर-घर जाकर पशुओं को गोट पॉक्स वेक्सीन लगायी जायेगी. टीकाकरण पूरी तरह से मुफ्त है. पशुपालकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. विभाग ने टीकाकरण के लिए पंचायतवार वेक्सिनेटर को तैनात किया है. टीकाकरण के बाद पशुओं में लंपी रोग होने का खतरा काफी कम हो जाता है. लंपी स्किन डिजीज एक वायरल रोग है. पशुओं में बुखार आना और उनके शरीर पर गांठ बनना इस रोग के प्रमुख लक्षण हैं. पशुओं को लंपी स्किन डिजीज से बचाने के लिए टीकाकरण सबसे जरूरी है. 15 से 29 जुलाई तक अभियान चलाया जा रहा है. टीकाकरण से पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी. संक्रमित होने का खतरा काफी कम हो जायेगा. पशुपालन पदाधिकारी ने सभी पशुपालक से अपील करते हुए कहा कि यह टीका सभी पशुपालक अवश्य लगायें. यह टीका लगने के बाद पशुओं में लंपी स्किन डिजीज रोग से बचाव होगा. यह टीकाकरण बिल्कुल निःशुल्क है. वैक्सीनेटर में मुकेश कुमार मंडल, विनोद यादव, कुमार गौरव, राम कुमार, युसूफ, नेश सहित पशुपालक आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version