बच्चों के बीच तिथि भोजन में परोसे गये कई व्यंजन

बच्चों के बीच तिथि भोजन में परोसे गये कई व्यंजन

By RAJKISHOR K | July 19, 2025 6:54 PM
an image

कटिहार सदर प्रखंड कटिहार अंतर्गत नया प्राथमिक विद्यालय हाजी बसीर टोला में शनिवार को बच्चों को तिथि भोजन कराया गया. विद्यालय प्रधान नीरज नयन आनंद की ओर से इससे पूर्व भी बच्चों को तिथि भोजन कराया गया है. तिथि भोजन आयोजित होने से बच्चे काफी उत्साहित नजर आये. तिथि भोजन में बच्चों की थाली में पूरी, सब्जी सहित कई तरह के व्यंजन परोसा गया. बच्चे काफी खुश थे. विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में किसी खास अवसर पर बच्चों को तिथि भोजन कराया जाता है. बच्चों के बीच अनेक व्यंजन परोसे जाते है. विद्यालय प्रधान नीरज और विद्यालय के शिक्षक टुकेश कुमार ने बीपीएससी की ओर से प्रधान शिक्षक के लिए अनुशासित होने के कारण विद्यालय में बच्चों को तिथि भोजन कराया गया. ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने पर बच्चों में अत्यधिक ख़ुशी के साथ विद्यालय में उपस्थिति में अपेक्षाकृत वृद्धि भी होती है. तिथि भोजन अक्सर किसी खास समारोह जन्मदिवस, पुण्यतिथि या ख़ुशी के मौक़े पर कराया जाता है. मौक़े पर शिक्षक मोजीबूर रहमान, पल्लवी प्रिया सिंह, रिंकू कुमारी, रूबी प्रिया, ब्यूटी कुमारी, रीना कुमारी, पिंकी कुमारी, शिक्षा सेवक फिरोज अख्तर, मुबारक हुसैन आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version