कटिहार. अभाविप के प्रदेश सह मंत्री विनय सिंह के नेतृत्व में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह को 11 सूत्री मांग पत्र उनके कक्ष पूर्णिया विवि में मंगलवार को सौंपा गया. साथ ही समस्या समाधान को लेकर चेतावनी दी गयी. कहा कि शीघ्र ही सभी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो अभाविप आंदोलन करने को बाध्य होगा. प्रदेश सह मंत्री विनय सिंह ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के चारों जिला में महत्वपूर्ण शैक्षणिक समस्या, भ्रष्टाचार से कुलपति को अवगत कराया. समस्याओं का निबटारा शीघ्र कराने का अनुरोध किया. स्नातक सत्र 2025-29 के नामांकन प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करने, विश्वविद्यालय द्वारा जारी नामांकन को मेधा सूची में शत-प्रतिशत रोस्टर नियम का पालन व छात्रों के आवासीय जिला के निकट स्थानीय कॉलेज आवंटन करने की व्यवस्था करने, विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त नये कॉलेज का नाम जो नामांकन पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है. ऐसे महाविद्यालय के नाम को नामांकन पोर्टल पर जोड़ने के पश्चात ही प्रथम मेधा सूची जारी करने की मांग की. यूजी सत्र 2022-25 का परीक्षा परिणाम अविलंब जारी करने व पीजी सत्र 2025-27 के नामांकन प्रक्रिया को प्रारंभ करने पर बल दिया. मालूम हो कि पूर्णिया विश्वविद्यालय सीमावर्ती जिलों का एक मात्र एकलौता विश्वविद्यालय है. विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन को लिए जा रहे आवेदन शुल्क को यथासंभव कम करने की मांग की. पैट परीक्षा-2023 के नामांकन प्रक्रिया में हुई अनियमितता को जल्द निष्पादित करते हुए नामांकन प्रक्रिया पर ठोस निर्णय लिया जाय. साथ ही पैट परीक्षा-2024 के लंबित नामांकन प्रक्रिया को अविलंब पूरा करने की मांग की. विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी महाविद्यालय से विभिन्न विभागों में नियुक्त शिक्षकों की बड़े पैमाने पर कमी है. ऐसे विभागों में जल्द से जल्द शिक्षक को नियुक्त कर पठन-पाठन को सुनिश्चित की जाय. —————————————————— कालेजों में छात्रावास सुविधाओं में सुधार की मांग विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी महाविद्यालयों के छात्रावासों की सुविधा को सुढृढ किया जाय. छात्र-छात्राओं के लिए कामन रूम की सुविधा सभी महाविद्यालय के अंदर व्यवस्थित कराये जाने की ओर ध्यानाकृष्ट कराया. पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत विधि स्नातक महाविद्यालयों में सीकेएम लॉ कॉलेज, अररिया एवं एसडी. लॉ कॉलेज, कटिहार में नामांकन प्रकिया को प्रारंभ किया जाय. ब्रज मोहन ठाकुर विधि महाविद्यालय, पूर्णिया में प्रारंभ नामांकन प्रकिया विश्वविद्यालय स्तर से कराने की मांग की. विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी महाविद्यालय में ग्रीन बोर्ड, शुद्ध पेयजल व छात्र-छात्राओं के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की मांग की. पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में नामांकन प्रारंभ होने के पश्चात हेल्प डेस्क विश्वविद्यालय के द्वारा लगाकर छात्र-छात्राओं के नामांकन संबंधित समस्याओं का समाधान करने की व्यवस्था की जाय. मौके पर विभाग संयोजक निखिल निक्कू, प्रांत सह संयोजक खेलो भारत निखिल कुमार, प्रांत कल्याण छात्रावास संयोजक नीतीश पासवान, जिला संयोजक पूर्णिया पश्चिम साजन कुमार, जिला संयोजक पूर्णिया पूर्व दीपक कुमार, जिला संयोजक कटिहार रोहन प्रसाद, नगर मंत्री आयन राज सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें