नपं बरारी के वार्ड दो, सात व नौ में जलजमा व कीचड़ से आफत

नपं बरारी के वार्ड दो, सात व नौ में जलजमा व कीचड़ से आफत

By RAJKISHOR K | July 18, 2025 6:55 PM
an image

बरारी नगर पंचायत बनने से जो सुविधा आमजनों को मिलनी चाहिए. वह नहीं मिल पा रही है. लोग बदबू भरे पानी के बीच से नाक दबाकर चलने को मजबूर हैं. वार्ड दो के पार्षद ललिता देवी बताती हैं कि वार्ड की सड़कों पर जलजमाव से कीचड़ होता है. पानी का कोई निकास नहीं है. जलजमाव की समस्या से गंदगी हो रही है. लोगों की शिकायत नगर अधिकारी को दिखती नहीं है. वार्ड संख्या सात के वार्ड पार्षद पिन्टू कुमार चौधरी बताते हैं कि गुड़पट्टी मोहल्ला के लोग नरक में जीने को मजबूर है. सड़क पर पानी जम कर महीनों पड़ा रहता है. पानी में सड़न हो रही. बीमारी की आशंका बढ़ गयी है. ऐसे में नगर पंचायत कार्यालय मौन है. अधिकारी को दिखता हीं नहीं है कि आजजनों की समस्या का हल निकाला जाय. मुहल्लावासी संतोष साह कहते है कोई देखने वाला नहीं है. बच्चों को स्कूल भेजने के लिए गोदी में उठाकर सड़क की बदबुदार पानी पार कर स्कूली बच्चे आने जाने को मजबूर है. आखिर अधिकारी किसलिए हैं. वार्ड संख्या 9 की पार्षद शारदा देवी बताती है कि भारती टोला में एक सड़क जो गंगा दार्जलिंग सड़क से जुड़ी है. मुहल्ला वासी को कचड़े पानी में होकर चलना मजबूरी है. नाला निकास की कोई व्यवस्था नहीं है. लोगों की समस्या से नगर अधिकारी को अवगत कराने के बावजूद कोई असर नहीं पड़ता है. ग्यारह वार्ड लोगों का कहना है कि नगर पंचायत का भ्रमण अधिकारी नहीं करते है. नगर कार्यालय को कौन सी जादुई छड़ी मिल गई है जो कार्यालय में बैठकर सारी जानकारी हो जाय. वार्ड पार्षदों ने जनता की समस्या को समझने एवं उसका हल निकालने की सुलाह देते हुए कहा कि सड़कों, गलियो में जल जमाव का निदान पानी को मशीन द्वारा हटाना होगा. तभी आमजन को नगर का स्वच्छता एवं स्वच्छ वातावरण मिल सकेगा. आमजनों ने नगर अधिकारी से समस्या का निदान कराने की अपील की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version