कोढ़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मूसापुर गांव से 180 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. पकड़े गये आरोपितों की पहचान पप्पू कुमार और अनिता देवी के रूप में की गई है. थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें दोनों तस्कर देसी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़े गये. उनके पास से कुल 180 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें