बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर जमालपुर बंद करने का निर्णय

नगर परिषद व ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बिजली की काफी किल्लत हो रही है. साथ ही विभाग द्वारा निर्बाध बिजली आपूर्ति बहाल किए जाने का दावा डपोरशंखी साबित हो रहा है.

By RAJKISHORE SINGH | June 1, 2025 9:59 PM
feature

गोगरी. नगर परिषद व ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बिजली की काफी किल्लत हो रही है. साथ ही विभाग द्वारा निर्बाध बिजली आपूर्ति बहाल किए जाने का दावा डपोरशंखी साबित हो रहा है. लचर विद्युत-व्यवस्था से आजिज लोगों ने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 30 स्थित रेस्टोरेंट में जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता रामपुर सरपंच नूर आलम ने की. बैठक में गोगरी के कनीय विद्युत अभियंता ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह के तबादले को लेकर चर्चा की गयी. गोगरी के पूर्व जेई गंगा सागर को फिर से गोगरी पोस्टिंग करने की मांग की गयी. बैठक में उपस्थित नगर परिषद के चेयरमैन प्रत्याशी अमित कुमार ने कहा कि विभाग को अगर बिजली आपूर्ति देने में कोई दिक्कत है तो सोशल मीडिया पर साझा क्यों नहीं करते हैं. चूंकि हमलोग व क्षेत्र के लोग वर्तमान जेई को अबतक नहीं देखें हैं. बैठक में सर्वसम्मति से बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं होने पर एक दिवसीय जमालपुर बाजार बंद करने का फैसला लिया गया. लेकिन उससे पहले संबंधित अधिकारियों को पांच दिनों का अल्टीमेटम देकर इसकी जानकारी दिये जाने का निर्णय लिया गया. उसके बाद अगर विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुई तो बाजार बंद किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मानव बल को 24 घंटे वाहन उपलब्ध हो तो बिजली नहीं कटेगी. चूंकि जेई के लापरवाही से क्षेत्र में बिजली की स्थिति दयनीय है. बीते एक सप्ताह से तो और भी स्थिति खराब हो गयी है. सरपंच आलम ने बताया कि मुझे जेल का डर नहीं, मुझे जनता के काम से जेल भी जाना होगा कोई दिक्कत नहीं. बैठक में जाप नगर परिषद के अध्यक्ष कृष्णा कुमार, वार्ड सदस्य इजहार आलम, अमित कुमार, सोनू आलम, आर्मी कर्णदीप कुमार, राजेश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version