टीबी की पहचान होते ही मरीज के खाते में जायेगी 3000 रुपये
निजी अस्पताल और चिकित्सकों को भी मिलेगी प्रोत्साहन राशि
अब एक बार में ही मिलेगी तीन माह की राशि
गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रप्रकाश ने बताया कि टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन एवं उपचार प्रारंभ होने पर उसके बैंक अकाउंट में अग्रिम राशि के रूप में प्रति माह 1000 रुपये के हिसाब से 3000 रुपये जमा करा दिया जायेगा.जब तक दवा चलेगी, तब तक मिलेगा यह लाभ
कहते हैं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. विद्ययानंद सिंह ने बताया कि यक्ष्मा पीड़ित मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जाता है. इसके अलावे मरीजों को पोषाहार के लिए प्रति महीने 1000 रुपये उनके खाते में दिये जाते हैं. मरीजों को प्रोत्साहित करने वाली लोगों को भी प्रोत्साहन राशि दिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है