Khelo India Youth Games: 4 मई से 14 मई तक बिहार में पहली बार होने वाली खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को सफल बनाने के लिए इसकी तैयारी जिलों में जोर शोर से चल रही है. 26 और 27 मार्च को नालंदा,गया और पटना जिले की तैयारियों खेल के मैदान का निरीक्षण खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.बी.राजेंदर ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण तथा खेल विभाग के निदेशक महेन्द्र कुमार द्वारा किया गया.
दिया गया दिशा निर्देश
निरीक्षण के बाद डॉ.बी.राजेंदर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई जिसमें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन हेतु आवासन, भोजन, सुरक्षा, विधि व्यवस्था, खेल मैदान की व्यवस्था , पेयजल, साफ सफाई, ट्रांसपोर्टेशन, शौचालय आदि व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु संबद्ध अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों तक की पूरी सुरक्षा की व्यवस्था चाक चौबंद रखने पर विशेष जोर दिया गया. जिले में व्यापक प्रचार प्रसार तथा सौंदर्यीकरण जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा.
पांच जिलों में होने वाले खेल हैं:-
पटना में एथलेटिक्स, रग्बी सेवन ए साइड, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल (पाटलिपुत्र स्पोट्र्ट्स कॉम्पलेक्स), ई स्पोट्स, रेसलिंग व जूडो (बीएमपी-5), बॉक्सिंग और टेबल टेनिस (पटेल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स रेलवे), टेनिस (आईएएस भवन), साइकिलिंग रोड (मरीन ड्राइव, गंगा पथ) खेल का आयोजन होगा.
नालंदा राजगीर में फेंसिंग, हॉकी, वेटलिफ्टिंग व कबड्डी (राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स) खेल का आयोजन होगा.
गया में मलखम्ब, कलारीपयडु और योगासन (आईआईएम गया) गटका, खो-खो, थांगटा व स्विमिंग (बिपार्ड) खेल का आयोजन होगा.
भागलपुर में आर्चरी और बैडमिंटन ( सैंडर्स कंपाउड ग्राउंड व सैंडर्स कंपाउंड कॉम्पलेक्स) खेल का आयोजन होगा.
बेगूसराय में फुटबॉल महिला/पुरुष (यमुना भगत कॉम्पलेक्स में पुरूष और आईओसीएल बरौनी में महिला) खेल का आयोजन होगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
BSSA महानिदेशक क्या बोले
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (BSSA) के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि खिलाड़ियों,प्रशिक्षकों और टेक्निकल स्टाफ के रहने खाने की समुचित व्यवस्था जहां खेल होंगे उसी स्थान पर होगी ताकि खेल के वक़्त उनके आने जाने में कोई परेशानी ना हो. गया, राजगीर,पटना ,भागलपुर के सभी खेल सेंटर पर ही रहने और खाने की समुचित व्यवस्था रहेगी. खेल के सुचारु संचालन एवं आयोजन के लिए जिले में NRSS पोर्टल के माध्यम से समिति का गठन किया जाएगा तथा जिला प्रशासन द्वारा आयोजन की व्यवस्था,संचालन तथा सौंदर्यीकरण पर कार्य किया जाएगा. नेहरु युवा केंद्र, एनसीसी,स्काउट एंड गाइड, एनएसएस के बच्चों का वालंटियर के रूप में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा ताकि अनुशासित तरीके से पूरी प्रतियोगिता का संचालन हो सके.
इसे भी पढ़ें: 31 मार्च तक जमा कर लें यह फॉर्म, नहीं तो चली जाएगी जमीन! जानें क्या है पूरा माजरा
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट