khesari lal Yadav: भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों हर तरह से मीडिया के सुर्खियों में बने हुए है. दरअसल, हाल ही में खेसारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में खेसारी काफी भावुक नजर आ रहे थे. यहां तक खेसारी ने भोजपुरी को छोड़ने तक की बात कही थी.
इस वीडियो के सामने आने के बाद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बवाल मचा हुआ था. अब खेसारी का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में खेसारी भारी बर्फबारी के बीच शर्टलेस होकर एक वीडियो सांग की शूटिंग कर करते नजर आ रहे हैं. खेसारी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो से संबंधित एक रील भी शेयर किया है. खेसारी के इस लूक को देखकर उनकी फीमेल फैंस जमकर प्यार लुटा रहीं है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ खेसारी का वीडियो
खेसारी लाल यादव के इस नये वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में खेसारी शर्टलेस नजर आ रहे है. उनके बॉडी को देखकर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
भोजपुरी के तमाम दर्शक और खेसारी के फीमेल फैंस इस वीडियो पर खूब लाइक और कमेंट्स कर प्यार बरसा रहे हैं. खेसारी के इस अवतार को देखकर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है. सूपर भैया, तो दूसरे ने लिखा है. असली भोजपुरी इंडस्ट्री के राजा. किसी ने ट्रेंडिंग स्टार तो, किसी ने पूछा है कि भैया इतनी बर्फवारी में ठंड नहीं लग रही है क्या ?
हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं खेसारी
बता दें कि हाल ही में यू-ट्यूब ने साल 2022 के टॉप-10 गानों के लिस्ट को जारी किया था. इसमें हिंदी फिल्म का एक भी गाना नहीं था. जबकि यू-ट्यूब द्वारा जारी इस लिस्ट में भोजपुरी के दो गाने थे. ये दोनों गाने खेसारी लाल यादव के ही थी. इसके अलावे बीते दिनों खेसारी ने एक वीडियो भी सामने आया था. जिसमें खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी के कुछ लोगों पर उनके करियर को तबाह करने की साजिश रचने का आरोप लगाया था.
पवन सिंह ने भी खेसारी का किया था समर्थन
खेसारी ने वीडियो में कहा था कि मैं हमेशा सिर्फ आपको एंटरटेन करने की कोशिश करता हूं,मैं रात-दिन, गर्मी-सर्दी हर वक्त काम करता हूं. मुझे काम करने दो.इसके अलावा उन्होंने अपनी बेटी को लेकर भी एक बयान दिया था कि मैं अपनी बेटी को क्या कहूंगा. उसके पिता को लोग क्यों ट्रोल कर रहे हैं. खेसारी लाल यादव के इस वीडियो पर भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह भी उनके साथ आ गये थे. उन्होंने कहा था कि ये सब गलत है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट