Video: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बेतिया पहुंचे भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव, उमड़ा जनसैलाब,

रविवार को भोजपुरी फिल्म स्टार अभिनेत्री अक्षरा सिंह गरिमा देवी सिकारिया के पक्ष मे रोड शो किया था. अक्षरा ने गरिमा देवी के पक्ष मे मतदान करने से लोगों से अपील किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2022 7:16 PM
an image

लोकसभा और विधान सभा की तर्ज पर बिहार में इस दफा मेयर का भी चुनाव प्रचार हो रहा है.फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने रविवार को नगर निगम की मेयर प्रत्याशी गरिमा सिकारिया के लिए चुनाव प्रचार किया था.

सोमवार को बेतिया में ही नगर निगम की मेयर प्रत्याशी सुरभि घई का चुनाव प्रचार करने भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) मैदान में उतरे.खेसारी के रोड शो में बड़ी संख्या स्थानीय लोग सड़क पर उतर गए. इससे कुछ देर के लिए जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया.

खेसारी लाल यादव ने सुरभि के लिए सुप्रिया सिनेमा चौक से छावनी ,पुरानी गुदरी,काली बाग ,लाल बाजार,सागर पोखरा कलेक्ट्रेट होते हुए पिपरा चौक तक रोड शो किया. रोड शो के दौरान भोजपुरी गाने गाकर मेयर प्रत्याशी सुरभि घई के लिए लोगों से वोट देने की अपील किया. खेसारी लाल यादव को देखने के लिए लोग अपने छत पर चढ़ गए और खेसारी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन लोगों के उत्साह देखकर कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. नगर में तरह- तरह की चर्चा भी हो गई है. बताते चलें कि विदित है की सुरभि घई बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणू देवी की रिश्ते मे पतोहू है.

बताते चलें कि रविवार को भोजपुरी फिल्म स्टार अभिनेत्री अक्षरा सिंह गरिमा देवी सिकारिया के पक्ष मे रोड शो किया था. अक्षरा ने गरिमा देवी के पक्ष मे मतदान करने से लोगों से अपील किया था. बेतिया व लौरिया मे 28 दिसंबर को मतदान होना है. 30 दिसंबर को मतगणना है. देखना यह होगा की बेतिया की जनता इस बार किसे अपना मेयर चुनती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version