एएलटीएफ की टीम ने टेंपू से 98.47 लीटर विदेशी शराब किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
सदर थाना की एएलटीएफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की दोपहर रामपुर चेकपोस्ट से टेम्पो से ले जायी जा रही 98.47 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है. जब्त शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
By ABHAY KUMAR | May 15, 2025 8:52 PM
किशनगंज.सदर थाना की एएलटीएफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की दोपहर रामपुर चेकपोस्ट से टेम्पो से ले जायी जा रही 98.47 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है. जब्त शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये आरोपितों में दिलदार व अबुजर अररिया जिले के महलगांव का निवासी है. कार्रवाई एएलटीएफ प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में की गई.
पुलिस पूछताछ में यह पता लगा रही है कि शराब किस जगह से लोड किया गया था. इसकी जांच की जा रही है. शराब को बंगाल से किशनगंज, कोचाधामन के रास्ते अररिया ले जाए जाने की योजना थी. टीम पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. टीम ये पता लगा रही है कि पूर्व भी शराब की तस्करी की गई थी या नही. साथ ही गिरोह में और कौन कौन से लोग शामिल थे इसका भी पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .