– स्थानीय लोगों ने शिविर लगाकर नींबूू पानी, खीर व खिचड़ी का किया वितरण -पैंतीस हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक -सुबह आठ बजे से ही प्रतिनिधि किशनगंज सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. गर्मी, धूप और उमस के बावजूद श्रद्धालु मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे थे. बाबा भूतनाथ मन्दिर में करीब पैंतीस हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. सावन मास के सोमवार को शहर और आसपास के क्षेत्रों के मंदिरों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची. सोमवारी को लेकर कांवरिया का हुजूम बाबा भूतनाथ गौशाला धाम में उमड़ पड़ा. सुबह आठ बजे से ही लंबी कतारें लग गयी. चारों ओर गेरुआ वस्त्र में सिर्फ कांवरियां ही दिख रहे थे. कैलटेक्स चौक से लेकर मन्दिर प्रांगण तक कांवरिया पथ गेरुआ रंग से रंगा रहा. स्थानीय निवासी जगह-जगह पंडाल बनाकर भक्त जनों को निम्बू पानी, शर्बत, महाभोग प्रसाद खिचड़ी, खीर, गन्ना का रस, केला आदि वितरण कर रहे थे मंदिर प्रांगण में भजन मंडली अपने भक्तिमय संगीत से श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर रही थी. बोलबम कांवरिया सेवा समिति गौशाला किशनगंज के सदस्यों के सहयोग से आयोजन सफल रहा. इसके अलावे जिले के तमाम शिव मंदिरों में भगवान शिव की आराधना, जलाभिषेक श्रद्धालुओं के द्वारा पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ कि गयी. सोमवारी को उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे.
संबंधित खबर
और खबरें