बर्फ फैक्ट्री में गैस पाइप फटने से एक मजदूर घायल

बर्फ फैक्ट्री में गैस पाइप फटने से एक मजदूर घायल

By AWADHESH KUMAR | June 14, 2025 8:20 PM
feature

पौआखाली. पौआखाली नगर के वार्ड संख्या सात स्थित एक मोहल्ला में संचालित बर्फ फैक्ट्री में जोरदार धमाके के बाद फैक्ट्री के मालिक और श्रमिक की जान बाल बाल बच गई है. हालांकि इस घटना में मालिक को जहां मामूली चोट आई है. वहीं फैक्ट्री में काम कर रहे एक श्रमिक को गंभीर चोट लगी है. श्रमिक के सिर और पैर पे गंभीर चोट लगने की खबर बताई गई है. उधर घायल श्रमिक को पौआखाली उप स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए किशनगंज सदर अस्पताल रेफर किया गया है. शनिवार की दोपहर हुए इस हादसे के पीछे बर्फ फैक्ट्री के कंप्रेशर मशीन में लगे गैस पाइप के फटने की बात फैक्ट्री मालिक सुदीप कुमार सिन्हा द्वारा कही जा रही है. जब यह हादसा हुआ तब बर्फ फैक्ट्री मालिक सुदीप कुमार सिन्हा और श्रमिक नीरज कुमार राय जो इसी वार्ड के नानकार महादलित टोला के निवासी हैं दोनों फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे थें कि एकाएक तेज धमाका हुआ जिसके बाद तो दोनों के कान सुन्न पड़ गए और आंखों के सामने अंधेरा छा गया. दोनों ही अपनी जान बचाने के लिए किसी तरह दो कदम इधर उधर भागे. इधर जोरदार धमाके की शोर सुनते ही आसपास के मुहल्ले के लोग दौड़े दौड़े बर्फ फैक्ट्री की तरफ भागे. धमाके के बाद लोगों के दिलों में एक दहशत फैल गई. उधर फैक्ट्री मालिक खुद ही कंधे की सहायता देकर एवं अन्य लोगों की सहायता से घायल श्रमिक को अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल श्रमिक को एंबुलेंस के जरिए किशनगंज सदर अस्पताल रेफर किया गया है. धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री की छत पे लगे टीन को भेदकर फैक्ट्री का उपकरण करीब तीस से चालीस मीटर दूर स्थित पड़ोस के घर के बिलकुल समीप खाली जमीन पर जा गिरा है. वहीं मामले में पुलिस भी अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version