आप बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी : प्रदेश अध्यक्ष

आप बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

By AWADHESH KUMAR | June 3, 2025 7:42 PM
an image

प्रतिनिधि, किशनगंज आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव मंगलवार को किशनगंज पहुंचे. शहर के खगड़ा स्थित सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने प्रेसवार्ता कर बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी बिहार के 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी बिहार के सभी जिलों का दौड़ा कर रही है. आगे की रणनीति को लेकर आकलन करते हुए जनसंपर्क यात्रा कर लोगों का विचार जान रही है. उन्होने कहा कि जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत बेगूसराय से हुई थी. अब सीमांचल के चारों जिला का भ्रमण करते हुए किशनगंज पहुंचे है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल जनसंपर्क यात्रा के माध्यम से बिहार की जनता को दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी सड़क एवं जनकल्याण योजनाओं से अवगत कराना है. उन्होंने कहा कि सूबे में इस बार बदलाव की बयार बह रही है और जनता अब अपना मन बना चुकी है. एनडीए सरकार का जाना तय है. जिलाध्यक्ष मोहम्मद शकील ने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी बिहार में केवल सत्ता परिवर्तन की लड़ाई नहीं लड़ने जा रही है, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ेगी. जिला में संगठन काफी मजबूत है और विधानसभा चुनाव की तैयारिया की जा रही है. प्रेसवार्ता में प्रदेश महासचिव केशव किशोर प्रसाद , जिलाध्यक्ष मोहम्मद शकील, ओ पी तिवारी ,मनोज यादव, चंदन, प्रीतम सिंह, एम रहमान, मोहम्मद मजहर, अबूनसर आदि मौजूद थे

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version