पहाड़कट्टा. पोठिया पुलिस ने वर्षो से फरार वारंटी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित मो सुलेमान उदगारा पंचायत के खटियापिछला गांव का रहने वाला है. इसके विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत था. थानाध्यक्ष अंजय अमन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर रविवार की देर रात खटियापिछला गांव से गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार खटियापिछला गांव निवासी सरफुद्दीन ने एक नवंबर 2012 को थाना में मामला दर्ज कराया गया था. उल्लेखनीय है कि सरफुद्दीन व जमील अख्तर के बीच जमीन को लेकर मारपीट की घटना में मो सुलेमान को नामजद आरोपित बनाया गया था. इधर पुलिस ने कुर्की वारंट के आधार पर कार्रवाई की है. गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष अंजय अमन, एसआइ अखिलेश कुमार, एसआइ विपिन कुमार,एसआइ सुजीत कुमार, एसआइ प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें