सब्जी लदे वाहन लूट मामले में आरोपित गिरफ्तार

अजाद चौक के समीप का मामला

By AWADHESH KUMAR | July 21, 2025 8:44 PM
an image

अजाद चौक के समीप का मामला किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में एनएच-327 ई पर अजाद चौक के समीप अज्ञात अपराधियों ने सब्जी लदे वाहन लूट लिया था. इस मामले में महज 12 घंटें के अंदर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार की सुबह सुबह लगभग 4:45 बजे बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327 ई के अजाद चौक के समीप वादी जंयतो बर्मन अपनी टाटा इंट्रा गाड़ी (पंजीकरण संख्या डब्लूबी 73जी7015) पर सब्जी लादकर जा रहा था. इसी दौरान जनसुराग का स्टीकर लगा उजले रंग की अर्टिगा गाड़ी से चार अज्ञात लोग उतरे. ये जंयतो बर्मन के साथ मारपीट की और उनका मोबाइल फोन, 600 नकद राशि तथा सब्जी लदे टाटा इंट्रा गाड़ी लूट कर घटनास्थल से फरार हो गए. पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के अनुश्रवण में एसडीपीओ-1,के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी. टीम के तकनीकी अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की गई. जिसमें कुनैन रेजा जो पश्चिमपाली मोहिद्दीनपुर के थे, जबी रौशन जो काठामाठा का था, नकी अनवर जो रानी का था, शेखर कुमार सिन्हा जो तेघरिया के थे. गुप्त सूचना मिली कि फरार अप्राथमिकी अभियुक्त दुर्घटना के उपरांत कुनैन रेजा एवं नकी अनवर फरार हो गये, जबकि शेखर सिन्हा और रोशनी खातुन चोरी-छिपे ब्लॉक चौक स्थित ट्रॉमा सेंटर में इलाज करवा रहे थे. सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपितों को गि्रफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपितों ने वाहन के बारे में बताया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अर्टिगा वाहन, लूटी गई टाटा इंट्रा वाहन, 01 मोबाईल फोन एवं टाटा का रॉड को बरामद किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version