मुहर्रम पर्व में अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

मुहर्रम पर्व में अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

By AWADHESH KUMAR | July 1, 2025 11:02 PM
feature

पौआखाली. आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर मंगलवार को जियापोखर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने अध्यक्षता की. बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, स्थानीय नागरिकों व मुहर्रम कमेटी के सदस्य उपस्थित थे. बैठक में मुहर्रम पर्व के दौरान थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने मुहर्रम कमिटी के सदस्यों से अपील की है कि जिस किसी भी गांव में ताजिया जुलूस का आयोजन होना है उसके लिए प्रशासन से अनुज्ञप्ति प्राप्त करना जरूरी होगा. जुलूस आयोजन अनुज्ञप्ति में दर्शाए गए तय मार्ग होकर ही निकाले जाएंगे. जुलूस में धारदार हथियारों के प्रदर्शन पर डीजे साउंड सिस्टम बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के नशे का सेवन कर मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम का उल्लंघन करने, जान बूझकर हुडदंग मचाने व सौहार्द बिगाड़ने वालों तथा धार्मिक उन्माद फैलाने वाले नारा लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया में अफवाह फैलाकर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वालों पर भी आईटी सेल से पैनी नजर रखी जाएगी. बैठक के माध्यम से थाना क्षेत्र के नागरिकों, विधि व्यवस्था एवं सौहार्द का माहौल कायम रखने हेतु मुहर्रम कमेटी के सदस्यों एवम स्थानीय जनप्रतिनिधियों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की थानाध्यक्ष ने अपील की है. बैठक में ग्राम कचहरी बंदरझूला के सरपंच अर्जुल हक, उपमुखिया प्रतिनिधि जिगर आलम, सरपंच साबिर आलम, तैय्यब आलम, पूर्व मुखिया दरप लाल सिंह, वार्ड सदस्य श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे. आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर मंगलवार को जियापोखर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने अध्यक्षता की. बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, स्थानीय नागरिकों व मुहर्रम कमेटी के सदस्य उपस्थित थे. बैठक में मुहर्रम पर्व के दौरान थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने मुहर्रम कमिटी के सदस्यों से अपील की है कि जिस किसी भी गांव में ताजिया जुलूस का आयोजन होना है उसके लिए प्रशासन से अनुज्ञप्ति प्राप्त करना जरूरी होगा. जुलूस आयोजन अनुज्ञप्ति में दर्शाए गए तय मार्ग होकर ही निकाले जाएंगे. जुलूस में धारदार हथियारों के प्रदर्शन पर डीजे साउंड सिस्टम बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के नशे का सेवन कर मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम का उल्लंघन करने, जान बूझकर हुडदंग मचाने व सौहार्द बिगाड़ने वालों तथा धार्मिक उन्माद फैलाने वाले नारा लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया में अफवाह फैलाकर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वालों पर भी आईटी सेल से पैनी नजर रखी जाएगी. बैठक के माध्यम से थाना क्षेत्र के नागरिकों, विधि व्यवस्था एवं सौहार्द का माहौल कायम रखने हेतु मुहर्रम कमेटी के सदस्यों एवम स्थानीय जनप्रतिनिधियों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की थानाध्यक्ष ने अपील की है. बैठक में ग्राम कचहरी बंदरझूला के सरपंच अर्जुल हक, उपमुखिया प्रतिनिधि जिगर आलम, सरपंच साबिर आलम, तैय्यब आलम, पूर्व मुखिया दरप लाल सिंह, वार्ड सदस्य श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version