कम मतदान वाले क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाएगी प्रशासन

कम मतदान वाले क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाएगी प्रशासन

By AWADHESH KUMAR | June 14, 2025 6:51 PM
feature

किशनगंज. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग व बिहार निर्वाचन आयोग के संयुक्त निदेशानुसार स्वीप एवं मीडिया से संबंधित एक महत्वपूर्ण वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. वीडियो कांफ्रेंस में किशनगंज जिला से स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी रविशंकर तिवारी, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह व स्वीप एवं मीडिया कोषांग के वरीय पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता ने सहभागिता की. वीसी में भारत निर्वाचन आयोग एवं बिहार निर्वाचन आयोग द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा है, वहां विशेष रूप से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक स्वीप गतिविधियां संचालित की जाय. साथ ही मीडिया के माध्यम से भी व्यापक प्रचार-प्रसार कर कम मतदान क्षेत्रों में जन-जागरूकता अभियान को मजबूती देने का निर्देश दिया. निर्देश दिया गया कि निर्वाचन से संबंधित कोई भी कार्यक्रम हो, उसकी जानकारी सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रेस नोट जारी कर आम जनता तक अवश्य पहुंचाई जाए. विशेष रूप से स्वीप आइकन के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया. यदि स्वीप आइकन किसी भी जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी नहीं निभाता है, तो उसे तत्काल बदल कर किसी अन्य योग्य व्यक्ति को स्वीप आइकन के रूप में नामित करने का भी निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त, विभिन्न विभागों, जीविका समूहों, विद्यालयों, महाविद्यालयों के नए मतदाताओं एवं समाज के अन्य वर्गों के साथ समन्वय स्थापित कर व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया ताकि आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत में प्रभावी वृद्धि सुनिश्चित की जा सके. वीसी में यह भी निर्देश दिया गया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम संशोधित करने एवं नाम हटाने का कार्य नियमित रूप से कराया जाए, विशेषकर नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने पर विशेष बल दिया जाए. साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र की जानकारी पूर्व से उपलब्ध हो. बूथ लेवल ऑफिसर को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने मतदान केंद्रों पर नियमित रूप से मतदाता संवाद आयोजित करें, जिससे छूटे हुए मतदाता समय रहते मतदाता सूची में जुड़ सकें तथा मतदाता सूची का शुद्धिकरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जा सके. स्वीप कार्यक्रमों के तहत मतदाता रैली, पोस्टर-बैनर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सोशल मीडिया कैंपेन आदि के माध्यम से विशेष अभियान चलाने पर भी जोर दिया गया है. जिला प्रशासन किशनगंज द्वारा भारत निर्वाचन आयोग एवं बिहार निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में स्वीप कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी एवं व्यापक बनाने हेतु शीघ्र ही विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन प्रारंभ किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version