ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में लम्पी वायरस ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. लम्पी वायरस के कारण इलाके के पशुपालक परेशान हैं. इस वायरस से छोटे बछड़ों एवं गायों में बीमारी फैल रही है, जिससे पशुपालकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. बताते चले लम्पी वायरस एक विषाणु जनित रोग है जो गायों और भैंसों को संक्रमित करता है. इस बीमारी में पशुओं को बुखार, शरीर पर गांठें, और त्वचा में घाव हो जाते हैं. यह बीमारी एक पशु से दूसरे पशु में फैलती है, जिससे प्रखंड क्षेत्र के पशुपालकों में दहशत है. धोबी भिट्ठा, नाव डूबा, भैंस लौटी, ग्वाल बस्ती, छैतल आदि गांव में यह बीमारी फैली हुई है. इस बिमारी के बढ़ते प्रकोप से पशुपालकों में चिंता व्याप्त है .
संबंधित खबर
और खबरें