Bihar : 19 साल की छात्रा की संदिग्ध परिस्थियों में मौत, कमरे में मिला शव, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
Bihar : पुलिस का कहना है कि छात्रा की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. सुसाइड है या हत्या इसकी पड़ताल चल रही है. जांच के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है.
By Ashish Jha | October 28, 2024 2:13 PM
Bihar : किशनगंज. बिहार के किशनगंज में 19 साल की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई है. छात्रा की मौत का कारण आत्महत्या बताया जा रहा है, लेकिन हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में किशनगंज पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि छात्रा की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. सुसाइड है या हत्या इसकी पड़ताल चल रही है. जांच के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है.
फंदे से लटका मिला शव
घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशनगंज शहर के मिलनपल्ली में किराए के मकान से एक युवती का शव सोमवार की सुबह बरामद किया गया. बीकॉम पार्ट 2 की 19 वर्षीय छात्रा का शव कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में लटका मिला है. शव की पहचान बहादुरगंज लोहगारा निवासी निकिता के रूप में की गई है. शव को देखने से पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन हत्या परिस्थतियां बताती है कि छात्रा की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया गया है.
सोमवार की सुबह शव बरामदगी की घटना की सूचना किशनगंज सदर थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. सूचना पर एसडीपीओ गौतम कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है. एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है. मृतका मारवाड़ी कॉलेज में बीकॉम पार्ट टू की छात्रा थी.
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .