Bihar News: मानसून वाली बारिश से पहले ही आ गई बड़ी आफत, किशनगंज में टूटा डायवर्जन, इतने गांवों से कटा संपर्क

Bihar News: बिहार में अभी अच्छे से मानसून का आगमन भी नहीं हुआ है और इससे पहले ही बड़ी आफत आ पड़ी है. दरअसल, मामला किशनगंज जिले से सामने आया है, जहां डायवर्जन टूटने के बाद हजारों लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

By Preeti Dayal | May 27, 2025 10:45 AM
an image

Bihar News: बिहार के जिलों में इन दिनों प्री-मानसून जैसे हालात बने हुए हैं. कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. ऐसे में खबर किशनगंज जिले से सामने आ गई है, जहां डायवर्जन टूटने के बाद लोगों के लिए आफत आ पड़ी है. बता दें कि, 15 जून से मानसून के आगमन को लेकर मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है. लेकिन, मानसून के आगमन से पहले ही परेशानी लोगों को झेलनी पड़ रही है. यह पूरा वाकया जिले के पोठिया प्रखंड के सरोगरा पंचायत में स्थित शेखपुरा गांव की बताई जा रही है.

करीब 3000 लोग हुए प्रभावित

दरअसल, सोमवार को यहां झमाझम बारिश हुई, जिसके बाद एक निर्माणाधीन पुल का डायवर्सन पानी के तेज बहाव में बह गया. डायवर्सन के टूटने से करीब चार गांव के लोगों का संपर्क कट गया. जानकारी के मुताबिक, शेखपुरा,भूलगरा, बनवारी और बलेगची गांवों का आपस में संपर्क पूरी तरह कट गया है. बता दें कि, इन गांवों में रहने वाले करीब 3000 लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं, डायवर्जन के टूटने का प्रमुख कारण उसकी खराब गुणवत्ता बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि, डायवर्जन के टूटने से स्कूल के बच्चे, किसान, मजदूर, महिलाओं से लेकर हर कोई प्रभावित हो गया है.

ग्रामीणों ने की जल्द से जल्द मरम्मत की मांग

कुल मिलाकर देखा जाए तो, भारी परेशानी लोगों को उठानी पड़ रही है. लोगों की माने तो, आस-पास के गांव को जोड़ने के लिए वही एक मात्र डायवर्जन था. जिसके बाद अब चार गांव से संपर्क टूट गया है. वहीं, इससे वर्तमान में आपातकालीन सेवाएं और स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रभावित हुई हैं. डॉक नदी के किनारे बनी झील की वजह से स्थिति और जटिल हो गई है. बारिश के मौसम में वैकल्पिक रास्तों के जलमग्न होने की आशंका से चिंता बढ़ गई है. इधर, ग्रामीणों ने भारी परेशानी को देखते हुए जल्द से जल्द डायवर्जन के मरम्मत की मांग की है.

Also Read: पटना में रोड शो के दौरान पीएम मोदी पर आतंकी हमले का खतरा, एंटी टेरेरिस्ट स्ट्राइक फोर्स तैनात

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version