प्रतिनिधि, ठाकुरगंज
वैश्विक शक्ति बनकर उभरा भारत
भाजपा इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता ने कहा की मोदी के नेतृत्व में भारत एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभरा है और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) प्रति व्यक्ति 2014 में 86,647 रुपये से बढ़कर 2025 में 2 लाख रुपये हो गया है. यह बढ़ोतरी मोदी सरकार की तरफ से किए गए संरचनात्मक आर्थिक सुधारों का परिणाम है. भाजपा नेता ने यह भी बताया कि स्टार्ट अप इंडिया योजना के तहत छोटे व्यापारियों को ऋण देने के कारण वे अब सिर्फ जीवित रहने से आगे बढ़कर विकास की ओर बढ़े हैं और उन्होंने बड़ा प्रभाव डाला है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) का वित्तीय समावेशन सूचकांक 2017 में 43 से बढ़कर 2024 में 64 हो गया है, जो प्रधानमंत्री जन धन योजना और अन्य उपायों का परिणाम है.
महिला सशक्तिकरण के लिये कई कदम उठाए गए
स्टार्ट-अप मूल्यांकन 450 अरब डॉलर पहुंचा
महिला स्वयं सहायता समूहों की संख्या 2014 में 2.25 करोड़ थी. 2024 तक बढ़कर 10.05 करोड़ हो गयी है. स्टार्टअप की संख्या 2014-15 में 500 थी, 2021-22 में 1.61 लाख हो गयी. भारतीय स्टार्टअप का मूल्यांकन 2014 में 5 अरब डॉलर से बढ़कर 2024 में 450 अरब डॉलर हो गया है.
मोदी काल में ठाकुरगंज का भी हुआ विकास
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है