जन्म के पहले घंटे में कराएं स्तनपान, नवजात के लिए अमृत,

-स्तनपान से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में होता है जबरदस्त इजाफा, माताओं को भी मिलता लाभ

By AWADHESH KUMAR | July 13, 2025 7:21 PM
feature

स्तनपान से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में होता है जबरदस्त इजाफा, माताओं को भी मिलता लाभ

गर्भ में 9 महीने बिताने के बाद जब शिशु जन्म लेता है, तो वह शारीरिक रूप से पूरी तरह तैयार होता है मां से पोषण प्राप्त करने के लिए. जन्म के तुरंत बाद शिशु को मां का पहला दूध क्लोस्ट्रम–पिलाना अत्यंत आवश्यक होता है. यह शिशु के लिए न केवल पोषण का पहला स्रोत है, बल्कि रोगों से सुरक्षा की ढाल भी है. विशेषज्ञों और स्वास्थ्य विभाग की सिफारिश है कि सामान्य हो या सिजेरियन प्रसव, दोनों स्थितियों में शिशु को एक घंटे के भीतर स्तनपान कराना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए.

पहले घंटे की अहमियत: जीवनभर की सेहत की नींव

शिशु के जन्म के बाद का पहला घंटा उसके संपूर्ण जीवन की सेहत की बुनियाद रखने वाला समय होता है. इस ””गोल्डन ऑवर”” में नवजात सबसे अधिक सचेत और सक्रिय होता है. इस समय यदि स्तनपान शुरू करा दिया जाए, तो शिशु आसानी से दूध ग्रहण करता है. इससे न सिर्फ उसके पाचन और प्रतिरक्षा प्रणाली की सही शुरुआत होती है, बल्कि मां-बच्चे के बीच सशक्त भावनात्मक संबंध भी विकसित होता है.

केवल मां का दूध: 6 माह तक संजीवनी बूटी जैसा असर

जन्म से लेकर छह माह तक केवल मां का दूध ही बच्चों के लिए सर्वोत्तम आहार होता है. इस दौरान शिशु को न पानी, न शहद, न कोई अन्य दूध देना चाहिए. मां का दूध हर वह पोषक तत्व और एंटीबॉडी प्रदान करता है, जो नवजात को संक्रमणों से बचाने में मदद करता है. यह शिशु की मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक वृद्धि के लिए अत्यंत आवश्यक है. डब्ल्यूएचओ और स्वास्थ्य विशेषज्ञ छह माह तक एक्सक्लूसिव ब्रेस्टफीडिंग को जीवनरक्षक मानते हैं, जिससे लाखों बच्चों की जान बचाई जा सकती है.

भ्रांतियों से रहें दूर: गाढ़ा पीला दूध बेकार नहीं, सबसे जरूरी है

महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शबनम यास्मीन ने बताया कि सामान्य प्रसव हो या सिजेरियन डिलीवरी, स्तनपान की शुरुआत में देरी नहीं होनी चाहिए. ऑपरेशन थियेटर से बाहर आते ही मां को सहारा देकर शिशु को स्तनपान कराया जा सकता है. इससे मां और शिशु दोनों का स्वास्थ्य बेहतर होता है .

स्तनपान को प्राथमिकता दें, तो हजारों बच्चों की जान बचाई जा सकती है

भारत जैसे देश में जहां शिशु मृत्यु दर अभी भी चुनौती है, वहां स्तनपान को प्राथमिकता देना बेहद जरूरी है. किशनगंज जिले में सिर्फ 47.4% शिशु ही जन्म के पहले घंटे में स्तनपान कर पाते हैं. विभिन्न अंतरराष्ट्रीय अध्ययनों के अनुसार, स्तनपान से संक्रमण जनित बाल मृत्यु में 88% तक की कमी लाई जा सकती है. साथ ही डायरिया और श्वसन संक्रमण जैसी आम बीमारियों से भी बचाव होता है. समय पर स्तनपान से हजारों बच्चों की जान बचाई जा सकती है. स्तनपान से डायरिया के 54% और श्वसन संक्रमण के 32% मामलों में कमी आती है. अस्पताल में भर्ती होने के 72% डायरिया और 57% श्वसन संक्रमण के मामलों में स्तनपान रक्षा करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version