किशनगंज बीएसएफ 17 वीं वाहिनी के द्वारा बुधवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीमा चौकी फतेहपुर में सीमावर्ती इलाके के गांव में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. मेडिकल कैंप में नागरिकों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गई तथा जरूरतमंद लोगों के बीच निःशुल्क दवा का वितरण किया गया. इस मौके पर बीएसएफ क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज के डीआईजी ईश औल, कमांडेंट अजय कुमार शुक्ला, द्वितीय कमान अधिकारी दीपेंद्र सिंह शेखावत आदि मौजूद थे. शिविर के दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ, पैथोलॉजिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं सीमा सुरक्षा बल के चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे जिनके द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गयी एवं उक्त विशेषज्ञों द्वारा मरीजों का इलाज किया गया. बीओपी फतेहपुर के आस-पास के गांवों के लगभग 300 से अधिक ग्रामीणों ने इस चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया. ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की दवा दी गई. इस सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के लिए एक चाय पार्टी का भी आयोजन किया गया. बीएसएफ के इस प्रयास की ग्रामीणों ने काफी सराहना की.
संबंधित खबर
और खबरें