बहादुरगंज बीते शनिवार की रात थाना क्षेत्र के भाटाबाड़ी पंचायत के फुलवाड़ी गांव के गृहस्थ गुलाम सरवर उर्फ सेल्टु के कच्चा मकान का बांस-बत्ती का दीवाल काटकर हुए चोरी के मामले में बहादुरगंज पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुटी है. चोरों ने घर की पेटी में रखे दो लाख रुपये निकाल लिया, जिसे गृहस्वामी ने मक्का बेचकर किसी जरूरी काम के लिए रखा था. नकद के साथ-साथ सवा भर सोना के जेवर एवं बीस भर चांदी भी उड़ा ले गया. सूचना मिलने पर जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधायी. उन्होंने पुलिस अधिकारी को फोन कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया. गृह स्वामी की शिकायत पर बहादुरगंज पुलिस ने थाना कांड संख्या 344/25 दर्ज कर लिया है. .
संबंधित खबर
और खबरें