एक सप्ताह बाद भी पुलिस को नहीं सात वर्षीय बच्चे के हत्यारे का सुराग

मुज़फ्फर हुसैन के 7 वर्षीय पुत्र अबुजर गफ्फारी की हत्या के एक सप्ताह बाद भी पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 8:42 PM
an image

कोचाधामन. प्रखंड के पाटकोई कला पंचायत के वार्ड संख्या (8 वर्ष) के निवासी मुज़फ्फर हुसैन के 7 वर्षीय पुत्र अबुजर गफ्फारी की हत्या के एक सप्ताह बाद भी पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिला है.वहीं अबतक मामले का उद्भेदन नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है. लेकर ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल मंगलवार को एसडीपीओ गौतम कुमार से मिलकर अनुसंधान में तेजी लाने की मांग की है. बताते चलें कि दिनांक 25 दिसंबर 2024 की शाम को मुज़फ्फर हुसैन की भतीजी का आंगन में ही निकाह का कार्यक्रम था. परिवार के लोग निकाह के कार्यक्रम में व्यस्त थे इसी बीच हत्यारे ने मौके का फायदा उठा कर घर में सो रहे अबुजर गफ्फारी को उठा कर बाहर ले जाकर उसकी हत्या कर घर के बगल में फेंक दिया था.निकाह का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद ज़ब मुज़फर हुसैन की पत्नी शहजबीन खातून द्वारा बच्चे की खोजबीन करने लगी. इसीक्रम में 26 दिसंबर 2024 को घर के बगल में अबुजर गफ्फारी (7वर्ष) मृतक अवस्था में पाया गया था. इतना ही नहीं घटना के दूसरे दिन 27 दिसंबर 2024 को फॉरेनसिक टीम के द्वारा घटना स्थल का मुआयना भी की गई थी. घटना के 13 दिन बीत जाने के बाद पुलिस इस हत्या कांड का उद्धभेदन नहीं कर पाने को लेकर जितनी मुंह उतनी बात हो रही है.ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इस हत्या कांड में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version