आभूषण साफ करने के बहाने चार सोने के कंगन लेकर अपराधी फरार

आभूषण साफ करने के बहाने चार सोने के कंगन लेकर अपराधी फरार

By AWADHESH KUMAR | July 4, 2025 8:15 PM
feature

बहादुरगंज. सोना-चांदी में चमक लाने जैसे चिकनी-मीठी बातों का हवाला देकर अज्ञात शातिर ने पहले घर के अंदर से जेवरात बाहर करवाया, फिर उसे झपट कर मौके से फरार हो गया. घटना शुक्रवार को शहर के थाना रोड स्थित किराना व्यवसायी नारायण अग्रवाल, हरि अग्रवाल के घर में घटित हुई है. शातिर मौके से चार कंगन लेकर फरार होने में सफल रहा. घटना के वक्त गृहस्वामी की 70 साल की मां घर पर अकेली थी. घटना स्थल पर मौजूद संबंधित वार्ड के नगर पार्षद संजय भारती ने बताया कि कंधे में बैग टांगे स्मार्ट वेशभूषा में शातिर पहले घर के परिसर में दाखिल हुआ. मीठी-मीठी बातें कर व्यवसायी की मां को विश्वास में ले लिया. व्यवसायी की मां ने पहले तो कंगन उस शातिर को हाथ में थमा दिया. फिर उसके आव-भाव को भांपकर समान उससे वापस लेना का प्रयास किया. इतने में मौके की नजाकत का फायदा उठाते हुए शातिर जेवरात लेकर फरार हो गया. हो-हल्ला के बीच आसपास के लोगों व व्यवसायी को जबतक मामले का एहसास हुआ. तबतक शातिर नदारद हो चुका थे. पूरी घटना घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. सूचना मिलने के बाद पहुंची बहादुरगंज पुलिस सीसीटीवी फुटेज की छानबीन कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version