नवोदय चयन परीक्षा के लिये फॉर्म भरने की तिथि 29 तक

नवोदय चयन परीक्षा के लिये फॉर्म भरने की तिथि 29 तक

By AWADHESH KUMAR | July 25, 2025 8:50 PM
an image

किशनगंज पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई निर्धारित है. पांचवीं कक्ष में अध्ययन करने वाले छात्र, छात्राओं के लिए यह सुनहरा अवसर है. सभी वर्ग के अभ्यर्थी निशुल्क कर सकते हैं आवेदन. अभिभावकों की जानकारी के लिए बता दें कि नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 कक्षा 6 के लिए निशुल्क फॉर्म ऑनलाइन भरा जाता है. नवोदय विद्यालय का संचालन भारत सरकार करती है तथा सीबीएसई बोर्ड के इस प्रतिष्ठित विद्यालय के एंट्रेंस एग्जाम पास करने वाले बच्चे कक्षा 06 से 12 तक निशुल्क शिक्षा ग्रहण करते हैं. ये विद्यालय पूर्ण रूप से आवासीय विद्यालय है. किशनगंज पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य मो.मेराज आलम ने बताया कि कक्षा छह में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई है. उससे पहले ही अभिभावक एवं शिक्षक आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version