पौआखाली. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 53-ठाकुरगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र -सह- उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 121, 137, 156 एवम 158 के बीएलओ के द्वारा किये जा रहे मतदाताओं के सत्यापन एवं डॉक्यूमेंट संग्रहण कार्य का निरीक्षण किया गया. साथ ही मध्य विद्यालय नुनियाटारी, मध्य विद्यालय पौआखाली में बीएलओ एवं स्थानीय मतदाताओं के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी साझा की गई. उप विकास आयुक्त ने इस दौरान मतदाताओं से इस कार्य के लिए उनके बीएलओ के द्वारा किस तरह से सहायता की जा रही है इसकी भी जानकारी ली. वहीं मतदाताओं के बीच उन्होंने गणना प्रपत्र का भी वितरण किया है. इस दौरान बीडीओ ठाकुरगंज अहमर अब्दाली एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. गौरतलब हो कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य जोरशोर से प्रारंभ है और बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने की जानकारी दी जा रही है इसमें उनकी सहायता की जा रही है. बीएलओ के द्वारा मतदाताओं को माइकिंग के जरिए आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें