गांव से दूर ले जाकर सिर पर मारा पत्थर, मासूम हुआ खून से लतपत बेहोश अवस्था में बच्चे को फेंका झाड़ी मेंं, सुबह होश में आने पर बच्चा लौटा घर दिघलबैंक के पोठीमारी गांव का मामला दिघलबैंक प्रखंड के पोठीमारी गांव में शनिवार को मोबाइल को लेकर हुए विवाद में एक मासूम बच्चे पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. घायल बच्चे की पहचान 10 वर्षीय अनुज कुमार महतो, पिता टुनटुन महतो, पोठीमारी के निवासी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को टुनटुन महतो व उनकी पत्नी अपने बेटे को मोबाइल देकर मजदूरी करने खेत चले गए. बच्चा अपने घर के पास मोबाइल देख रहा था, तभी पड़ोस का एक युवक उसके पास आया और बहाने से मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगा. बताया जा रहा है कि आरोपित युवक बच्चे को बहला फुसलाकर गांव से थोड़ी दूर एक तालाब के पास ले गया और वहीं पत्थर से सिर पर वार कर गंभीर रूप से उसे घायल कर दिया. मासूम खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया. आरोपित को लगा कि बच्चा मर चुका है, तो वह भयवश उसे पोखर के किनारे जंगल की ओर फेंक कर फरार हो गया. इधर, शाम में जब बच्चे के माता-पिता काम से लौटे, तो बेटे को घर में न देख अपने स्तर से काफी खोजबीन की लेकिन देर रात तक कुछ पता नहीं चला. रविवार सुबह होश में आया बच्चा किसी तरह घर लौटा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक में भर्ती कराया, जहां से स्थिति गंभीर होने के कारण रेफर कर दिया गया. वहीं, सूचना मिलने पर दिघलबैंक थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस थाने में पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें