पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का लिया निर्णय

तीन जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया

By AWADHESH KUMAR | June 4, 2025 12:23 AM
an image

ठाकुरगंज. गर्मी के मौसम मे यात्रियों की संभावित अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसी रेलवे) ने तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है. यह जानकारी देते हुए पूर्वोतर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि दो जोड़ी मौजूदा स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार करते हुए और एक नई जोड़ी की शुरूआत की गई है.ट्रेनों की अवधि में विस्तार ट्रेन संख्या 09623/09624 (उदयपुर सिटी-फारबिसगंज-उदयपुर सिटी) समर स्पेशल अब अपने मौजूदा निर्धारित अवधि से आगे भी चलेगी. इस जोड़ी की विस्तारण अवधि को 3 और 5 जून से बढ़ाकर क्रमशः 24 और 26 जून, 2025 तक कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 09623 प्रत्येक मंगलवार को उदयपुर सिटी से रवाना होकर फारबिसगंज पहुंचेगी, जबकि ट्रेन संख्या 09624 प्रत्येक गुरुवार को फारबिसगंज से रवाना होकर उदयपुर सिटी पहुंचेगी. ये सेवाएं 04 अतिरिक्त फेरों के लिए चलेंगी और इसकी समय-सारणी और ठहराव पूर्व अधिसूचित अनुसार ही रहेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 09189/09190 (मुंबई सेंट्रल-कटिहार-मुंबई सेंट्रल) की अवधि में भी विस्तार किया जाएगा. इस जोड़ी ट्रेन की सेवाएं अब 7 और 10 जून से बढ़ाकर क्रमशः 27 और 30 सितंबर, 2025 तक कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 09189 प्रति शनिवार को मुंबई सेंट्रल से खुलकर कटिहार पहुंचेगी, जबकि ट्रेन संख्या 09190 प्रति मंगलवार को कटिहार से खुलेगी और मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. शेड्यूल में बिना किसी बदलाव के प्रत्येक दिशा में कुल 17 फेरों के लिए इस जोड़ी ट्रेन का परिचालन होगा. नई समर स्पेशल ट्रेन उपर्युक्त के अतिरिक्त हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच एक नई जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन शुरू की जाएगी. 4 जून से 25 जून, 2025 तक ट्रेन संख्या 03027 प्रत्येक बुधवार को हावड़ा से 23:55 बजे रवाना होगी और अगले दिन न्यू जलपाईगुड़ी 10:45 बजे पहुंचेगी. वापसी दिशा में, 5 जून से 26 जून, 2025 तक ट्रेन संख्या 03028 प्रत्येक गुरुवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 12:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन हावड़ा 00:10 बजे पहुंचेगी. यह जोड़ी ट्रेन भी प्रत्येक दिशा में 04 फेरों के लिए चलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version