एमएच आजाद नेशलन डिग्री कालेज में शासी निकाय गठन की मांग

एमएच आजाद नेशलन डिग्री कालेज में शासी निकाय गठन की मांग

By AWADHESH KUMAR | June 22, 2025 7:48 PM
an image

ठाकुरगंज. पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर सीनेट सदस्य अमित कुमार ने एमएच आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज मे शासी निकाय गठन करने की मांग की है. इस मामले में अमित कुमार ने बताया की एमएच आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज ठाकुरगंज के शिक्षक व कर्मचारी क़ो विगत कई वर्षो से अनुदान और आंतरिक मद से मिलने वाली राशि का भुगतान नहीं हुआ है. भुगतान नहीं होने से कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी मर्माहत है. दुःखी जीवन व्यतीत कर रहें है. इन सबों के पास अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए कॉलेज के राशि के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है. इसलिए यह जरुरी है की कॉलेज में तदर्थ समिति के स्थान पर शासी निकाय का गठन किया जाए जिससे शिक्षक व कर्मचारी का समय पर बकाया मासिक भुगतान हो जाएगा और इनके परिवार में खुशहाली आएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version