ठाकुरगंज. गांवों तक सुलभ आवाजाही के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में बनाई गई सड़कें इन दिनों जर्जर हालत में है. नदियों की तरफ जाने वाले रास्ते की हालत और बदतर हो गयी है. बालू लदे ओवरलोड वाहनों के कारण ये सड़के बदहाल हैं. जगह जगह सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. सड़कों पर उठते धूल के गुब्बार यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इन दिनों पिपरिथान से चुरली होते हुए कुकुरबाघी जाने वाली सड़क काफी जर्जर होती जा रही है. पिपरिथान से बादल चौक होते हुए बुटिझाडी तक की सड़क का हिस्सा और डिमहाट से कुकुरबाघी तक के सड़क के हालात दिनप्रतिदिन खराब होते जा रहे है. इस बाबत स्थानीय समाज सेवी गुड्डू सिंह ने बताया की यदि 15 दिनों में सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो सड़क जाम किया जाएगा . उन्होंने बताया की पिछले दिनों पथरिया पंचायत के मालाकाटा और कुकुरबाधी पंचायत के रंगियाकोट के डुमरिया नदी संग कई घाटो से बालू उत्खनन का कार्य किया जा रहा था जिसे लेकर ट्रक निकलते थे. इन ट्रको में क्षमता से काफी ज्यादा बालू ढोया जाता रहा है. जिससे यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. गुड्डू सिंह ने बताया कि एक तो निर्माण ही गुणवत्ताहीन हुआ और अब ओवरलोड वाहनों की आवाजाही से ये सड़क कम समय में ही गड्ढों में तब्दील हो गयी. ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत की यह सड़क जो एनएच 327 ई फोर लेन से चुरली हाट होते हुए कुकुरबाघी पंचायत. पथरिया पंचायत आदि दर्जनों गांव से होती हुई बंगाल के खोडीबाड़ी तक जाती है काफी जर्जर हो चुकी है . गुड्डू सिंह ने कहा कि इसी सड़क होकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चुरली शाखा. आईटीआई कॉलेज. पॉलिटेक्निक कॉलेज . पावर हाउस आदि अवस्थित है.इसके बावजूद सड़क की स्थिति बदतर है. यह सड़क प्रखंड के तीन पंचायतों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. इस दौरान उन्होंने कहा की 15 दिनों के अन्दर यदि सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क जाम करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें