ठाकुरगंज. भले सूबे के सरकारी स्कूलों में 21 जून तक गर्मियों की छुट्टी निर्धारित है परंतु शिक्षा विभाग के आदेश ने शिक्षकों की नींद उड़ा दी है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को देखते हुए 21 जून को सभी सरकारी स्कूलों को सुबह के वक्त सवा घंटे के लिए खोलने का आदेश निर्गत किया गया है. हालांकि शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि यदि कोई शिक्षक छुट्टी पर हैं, तो वे वहां से भी योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हो सकते है लेकिन विद्यालय खोल जाने के विभाग के निर्देश ने शिक्षकों को चिंतित कर दिया है. बताते चले सरकारी स्कूलों में 21 जून शनिवार तक गर्मी की छुट्टी है. 22 जून को रविवार होने के कारण 23 जून से स्कूलों में पढ़ाई शुरू होनी थी. इस को देखते हुए शिक्षकों ने अपनी छुट्टियां तय की थी. अन्य शहरों में रहने वाले शिक्षक 22 जून की शाम तक अपने आवास पहुंच कर 23 जून सोमवार से स्कूल ज्वाइन करते लेकिन अपने उन्हें 21 जून को सुबह सुबह स्कूल आना होगा ऐसी तैयारियां करनी पड़ रही है. बताते चले योग दिवस पर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने 21 जून को सुबह 6:30 से 7:45 बजे तक स्कूल खोलने का निर्देश जारी किया है. इस दिन निर्धारित समय में योग दिवस” योग संगम ” के रूप में मनाया जायेगा. जिसमें सभी बच्चे व शिक्षक शामिल होंगे. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद विद्यार्थियों को छुट्टी दे दी जायेगी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े और राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उदय उज्ज्वल ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिख कर निर्देशित किया है. इस आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में योग दिवस के दिन 21 जून को सुबह 6:30 से 7:45 बजे तक स्कूल खोलना अनिवार्य है. योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों व शिक्षकों को सूचित करें और इसमें अधिक से अधिक भागीदारी हो यह भी सुनिश्चित करेंगे. हालांकि आदेश में कहा गया है कि यदि कोई शिक्षक छुट्टी पर हैं, तो वे वहां से भी योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे और अपना फोटो दिये गये लिंक पर अपलोड करेंगे. 22 जून को दोपहर तीन बजे तक राज्य कार्यालय को ई-मेल और वाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध करायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें