ट्रैक्टर के धक्के से मौत का शिकार बने दो सहोदर भाइयों के परिजनों मिले डिप्टी सीएम

उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को प्रखंड के मोहद्दीनगर गांव पहुंच कर विगत दिनों ट्रैक्टर के धक्के से मौत का शिकार बने दो सहोदर भाइयों परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया एवं उन्हें सरकारी लाभ दिलाये जाने का आश्वासन दिया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 13, 2025 6:53 PM
feature

डिप्टी सीएम ने मृतक के परिजनों को बंधाया ढांढस बुधवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई थी मौत अवैध बालू कारोबारियों के बारे में जानकारी देने वालों को मिलेगा इनाम: डिप्टी सीएम हलसी. सूबे के उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को प्रखंड के मोहद्दीनगर गांव पहुंच कर विगत दिनों ट्रैक्टर के धक्के से मौत का शिकार बने दो सहोदर भाइयों परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया एवं उन्हें सरकारी लाभ दिलाये जाने का आश्वासन दिया. बता दें कि 11 जून बुधवार की दोपहर करीब चार बजे बालू अनलोड कर निकल रहे ट्रैक्टर के चपेट में आ जाने से दो सगे भाई सह दरोगी महतो के 60 वर्षीय पुत्र सरयुग महतो एवं 55 वर्षीय दयाल महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी पहुंचाया गया था. जहां उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान दोनों सगे भाइयों की मौत हो गयी थी. जो दोनों सगे भाई खेती मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण-पोषण किया करते थे तथा घटना के छह महीना पूर्व उनके मंझले भाई की भी बीमारी से मृत्यु हो गयी थी. जिसको लेकर पूरे परिवार में शोक का लहर दौड़ गया था. जिसे लेकर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा मोहद्दीनगर गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढंस दिया और कहा कि सड़क पर गलत ढंग से ट्रैक्टर चलाने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस एवं आवश्यक कागजात के बिना भी लोग गाड़ी चला रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन के कई पदाधिकारी अवगत होने के बावजूद भी जांच पड़ताल नहीं कर रहे हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि अवैध बालू, मिट्टी, गिट्टी वाहन एवं कारोबारी को पकड़वाने वाले को यूपीआई के माध्यम से उनके खाते में पांच हजार से दस हजार रुपया दिया जायेगा एवं उनकी पहचान भी गोपनीय रखी जायेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि बालू कारोबारी को लेकर जिला के डीटीओ एवं डीएम साहब को भी उन्होंने कई बार अवगत कराया है. जिसे लेकर वैसे लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने मृतक परिजनों को सरकारी लाभ दिलाये जाने की भी बात कही एवं उनके प्रति शोक संवेदना प्रकट किया. मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्पित आनंद, अंचलाधिकारी सुश्री अंजलि, पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रंजय कुमार मनोहर, भाजपा नेता सोनू कुमार चंद्रवंशी, विपुल कुमार, मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version