किशनगंज. भारतीय जनता पार्टी की किशनगंज ग्रामीण मंडल कमिटी की बैठक स्थानीय ओदराघाट काली मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई. रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह की उपस्थिति में मंडल अध्यक्ष पांडव महतो की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की शुरुआत में किशनगंज प्रमुख मोहम्मद जुबेर आलम, व्यापार मंडल सहयोग समिति के चेयरमैन मोहम्मद अमानुल्लाह को पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और उनका जिलाध्यक्ष के द्वारा अंगवस्त्र एवं टोपी पहनाकर स्वागत किया. मंडल कार्यसमिति की प्रथम बैठक में जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह ने संगठनात्मक संरचना पर ध्यानाकर्षण किया गया और कहा आगामी एक जून से दस जुन तक बूथ सशक्तिकरण का कार्य किया जाएगा. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत को सुनिश्चित करने के लिए संगठन को मजबूती प्रदान करना हम सभी कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है. जिला उपाध्यक्ष सह अध्यक्ष अधिवक्ता संघ शिशिर कुमार दास ने कहा सभी मंडलों में कार्यसमिति की बैठक एवं तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम सफलता पूर्वक मनाने पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी. किशनगंज विधानसभा प्रभारी सह जिला महामंत्री कौशल झा ने मंडल कार्यशाला पर विचार व्यक्त किए, व्यापार मंडल सहयोग समिति अध्यक्ष मोहम्मद अमानुल्लाह ने आपरेशन सिंन्दूर एवं पहलगाम में शहीद हुए भारतीय नागरिक एवं सेना के जवान को दो मिनट का मौन सभी सदस्यों ने किया तथा तिरंगा यात्रा को सफल बनाने हेतु सभी को आह्वान किया. मंडल प्रभारी सुबोध माहेश्वरी ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार आगामी जून माह में बूथ सशक्तिकरण एवं संगठनात्मक कार्य का रूप रेखा समय निर्धारित किया. मंडल अध्यक्ष ने आये हुए देवतुल्य कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि प्रदेश अध्यक्ष के गृह क्षेत्र में हम सभी कार्यकर्ता को विधानसभा चुनाव तक पार्टी के कार्य में ही लगे रहेंगे. इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष नारायण चौहान, किशनगंज प्रमुख मोहम्मद जुबेर आलम, संजय राम, नज़ाकत अली, राम लाल, डॉ अजय सिंह, पिंगल शर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें