अधिकारी से अनुरोध बाद नहीं बना डायवर्सन, खतरे की आंशका

खतरे की आंशका

By AWADHESH KUMAR | August 4, 2025 7:10 PM
an image

पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड के डूबानोची पंचायत अंर्तगत आमबाड़ी-बोरोगच्छ मुख्यपथ पर निर्माणाधीन आरसीसी पुल का डायवर्सन ध्वस्त हो जाने से आवागमन बाधित हो गया है. डायवर्सन के ऊपर से पानी का तेज बहाव जारी है. स्थानीय ग्रामीणों के कई बार कार्य के संवेदक और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी अधिकारी निंद्रा अवस्था में है. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी विशाल राज से संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने और निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने का आग्रह किया है. यह निर्माण कार्य 3 करोड़ 62 लाख की लागत से हो रहा है. दो पहिया या चार पहिया वाहन तो दूर लोग पैदल भी डायवर्सन पार कर पक्की सड़क तक नहीं पहुंच पा रहे है. स्थानीय ग्रामीण विमल सिंह, ज्योतिष सिंह, वीरेंद्र सिंह, सत्यनारण सिंह आदि ने बताया कि डायवर्सन का निर्माण सही ढंग से नहीं होने के कारण डायवर्सन पर पानी बहाव से लोगों के सामने मुसीबत पैदा हो गयी है . लोगों को मजबूरी में तीन फिट पानी से आवाजाही करना होता है. बताया गया किइस समस्या को लेकर 15 दिन पूर्व इसकी शिकायत आरईओ के अवर अभियंता से की थी. जिसपर संवेदक की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में बांस का चचरी निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अबतक किसी प्रकार का काम शुरू नहीं किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version