जिलाधिकारी ने सुनी आमजनों की समस्याएं

जिलाधिकारी ने बताया कि आमजनों से जुड़ी हुई सभी समस्याओं/ शिकायतों पर तुरंत कारवाई को जायेगी. आमजन प्रत्येक शुक्रवार को 10 से अपनी समस्याओं/शिकायतों से संबंधित आवेदन के साथ मिलकर अपनी बात रख सकते है.

By AWADHESH KUMAR | June 20, 2025 8:02 PM
an image

किशनगंज.जिलाधिकारी के द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में आमजनों की सभी समस्याओं/शिकायतों की सुनवाई की जाती है. इसी क्रम में लोगों ने जिला पदाधिकारी से मिलकर अपनी समस्याओं/शिकायतों से उन्हें अवगत कराया. प्राप्त समस्याओं/ शिकायतों पर यथाशीघ्र नियमानुसार अग्रेतर कारवाई हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि आमजनों से जुड़ी हुई सभी समस्याओं/ शिकायतों पर तुरंत कारवाई को जायेगी. आमजन प्रत्येक शुक्रवार को 10 से अपनी समस्याओं/शिकायतों से संबंधित आवेदन के साथ मिलकर अपनी बात रख सकते है. उनकी बातों पर नियमानुसार यथाशीघ्र कारवाई की जायेगी. इस क्रम में कार्यालय सहायक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version