पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड में आयुष्मान कार्ड के निर्माण में उत्कृष्ट कार्य करने पर डीएम विशाल राज ने शुक्रवार को बीडीओ मो आसिफ को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया है. बता दें कि आयुष्मान कार्ड निर्माण में पोठिया प्रखंड का कुल 22 ग्राम पंचायत लक्ष्य से अनुसार बेहतर कार्य करने में सफलता अर्जित की है. बीडीओ ने कहा कि सरकार कि इस महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतारने की दिशा में पोठिया अंचल के सीओ मोहित राज सहित प्रखंड के सभी कनीय पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन निष्ठा व लगन के साथ किया है. 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड का लाभ मिला. इसके लिए सीएससी संचालक, एएनएम, आशा कर्मी, आंगनबाड़ी कर्मी, पंचायती राज कार्यपालक सहायक आदि का सहयोग सराहनीय रहा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण में भी पोठिया प्रखंड राज्यस्तर पर टॉप टेन सूची में पहुंचा है. योजना की प्रगति को देखते हुए ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने पोठिया बीडीओ मो आसिफ को उत्कृष्ट कार्य करने पर बीते दिनों प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया था. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के लक्ष्य के विरुद्ध पोठिया प्रखंड में सराहनीय कार्य किया गया है. प्रखंड के 22 ग्राम पंचायतों में 2500 आवासों को स्वीकृति मिली है.
संबंधित खबर
और खबरें