डीएम ने मौलाना आजाद लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

डीएम ने मौलाना आजाद लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

By AWADHESH KUMAR | June 16, 2025 12:32 AM
feature

किशनगंज. शहर के पश्चिमपाली स्थित मदीना मार्केट में स्थित मौलाना आजाद लाइब्रेरी का उद्घाटन रविवार को डीएम विशाल राज ने किया. लाइब्रेरी का नाम भारत के पूर्व शिक्षा मंत्री मौलाना आजाद के नाम पर रखा गया है. इस अवसर पर डीएम श्री राज ने कहा कि लाइब्रेरी की स्थापना अच्छी पहल है. इससे शिक्षार्थीयो की कल्पना शक्ति एवं बौद्धिक क्षमता विकसित होगी. लाइब्रेरी के फाउंडर इकबाल अहमद, सन्नी मजूमदार ने डीएम का बुके देकर स्वागत किया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, आईआरएस अबुल हयात, जुबेर हसन, जनस्वराज नेता नेहाल अख्तर, वसीम अख्तर, बी एन पांडे आदि मौजूद थे. प्रबंध निदेशक सनी मजुमदार ने लाइब्रेरी की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि लाइब्रेरी में वातानुकूलित और स्वचालित व्यवस्था है, जहां छात्र घंटे की शिफ्ट में पढ़ाई कर सकते है. उन्होंने कहा कि सीमांचल का किशनगंज जिला शैक्षणिक रूप से पिछड़ा हुआ है. यहां घर घर शिक्षा का दीप जले इसका प्रयास किया जा रहा है. लाईब्रेरी की सुविधा मिलने से यहां के बच्चों को काफी सहूलियत होगी और वह एकाग्र होकर अपनी पढ़ाई कर सकेंगे. उन्हें अपने लिए तय लक्ष्य को पाने में यह लाईब्रेरी मददगार साबित होगी. वहीं लोगों ने लाइब्रेरी की सराहना की और छात्रों के लिए इसके महत्व पर जोर दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version