डीएम ने तटबंधों व बाढ़ नियंत्रण स्थलों का किया निरीक्षण

डीएम ने तटबंधों व बाढ़ नियंत्रण स्थलों का किया निरीक्षण

By AWADHESH KUMAR | June 19, 2025 10:27 PM
an image

किशनगंज. संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर जिलाधिकारी विशाल राज के द्वारा गाछपाड़ा, मौजाबाड़ी तटबंध, डॉक्टर कलाम कृषि महाविद्यालय सुरक्षा तटबंध, अर्राबाड़ी एवं बेलवा क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि बाढ़ सुरक्षा कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम ने गाछपाड़ा, मौजाबाड़ी तटबंध, डॉक्टर कलाम कृषि महाविद्यालय सुरक्षा तटबंध, अर्राबाड़ी क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा कार्यों का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर संवेदनशील स्थलों पर चल रहे कार्यों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया. इसके उपरांत बेलवा में बाढ़ नियंत्रण विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों का भी जायजा लिया गया. बेलवा निरीक्षण के दौरान डीएम ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में बालू से भरे बोरे पहले से ही सुरक्षित रखे जाएं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके. किशनगंज प्रखंड के महेशबथना स्थित एसडीआरएफ बिल्डिंग का भी डीएम के द्वारा गहन निरीक्षण किया गया. वहां रखे गए सभी मोटर बोट, ओबीएम मशीन एवं अन्य आपदा प्रबंधन संसाधनों की जांच की गई.उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मोटर बोट एवं उपकरण चालू एवं कार्यशील स्थिति में रखे जाएं. जो मोटर बोट खराब हैं, उन्हें शीघ्र मरम्मत कर क्रियाशील करने का आदेश दिया गया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जा सके. निरीक्षण के क्रम में एसएसबी की 12वीं एवं 19वीं बटालियन के अधिकारियों से भी वार्ता की गई. डीएम ने अनुरोध किया कि आपदा के समय ठाकुरगंज, दिघलबैंक एवं टेढ़ागाछ अंचलों में क्विक रिस्पांस टीम गठित कर स्थानीय लोगों को सहायता उपलब्ध कराई जाए. एसएसबी 19वीं बटालियन के पास उपलब्ध दो मोटर बोट एवं एक स्पीड मोटर बोट को आपदा की स्थिति में त्वरित उपयोग हेतु तैयार रखने का भी निर्देश दिया. इसके पश्चात डीएम ने किशनगंज अंचल कार्यालय एवं गोदाम का निरीक्षण किया तथा आपदा सम्पूर्ति पोर्टल का भी अवलोकन किया. पोर्टल में डिलीशन एवं अपडेशन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई एवं संबंधित कर्मियों को लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया.डीएम ने संभावित बाढ़ की तैयारी के क्रम में संबंधित प्रखंडों में समन्वित टीम गठन करने का निर्देश दिया, जिसमें बीडीओ, पुलिस पदाधिकारी, एफसीडी अभियंता, आपदा मित्र एवं अन्य आवश्यक कर्मी सम्मिलित होंगे.डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें तथा कटाव अथवा आपदा की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. इस अवसर पर आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदित्य कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version