विकास कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

विकास कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

By AWADHESH KUMAR | June 23, 2025 9:50 PM
an image

किशनगंज. जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सभी तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न निर्माण व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा थी. बैठक के दौरान भवन निर्माण विभाग, नगर परिषद, विद्युत विभाग, लघु सिंचाई, कृषि विपणन यार्ड और ग्रामीण कार्य विभाग से संबंधित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई. भवन निर्माण विभाग की समीक्षा में बताया गया कि अवर निबंधन कार्यालय, ठाकुरगंज में आवास और चारदीवारी का निर्माण कार्य प्रगति पर है. वहीं, अवर निबंधन कार्यालय, बहादुरगंज में निर्माण स्थल पर भूमि अतिक्रमण की समस्या सामने आई है. अंचलाधिकारी, बहादुरगंज को अतिक्रमण हटवाने निर्देश दिया. अतिक्रमण समाप्त होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक सप्ताह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक किया जाता है. उस बैठक में अपने विभागीय समस्याओं को समय पर साझा करें. नगर परिषद किशनगंज के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि डुमरिया वार्ड संख्या 28 एवं वार्ड संख्या 30 में छठ घाट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और शीघ्र ही इसे पूर्ण कर लिया जाएगा. इसके साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में 4000 नई स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव है, जिनमें से 1000 स्ट्रीट लाइट लग चुकी हैं. शेष लाइटें जुलाई के पहले सप्ताह तक लगा दी जाएंगी. डीडीसी ने निर्देश दिया कि कार्य पूर्ण होते ही इसकी सूचना दें.विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता ने बताया कि ठाकुरगंज और किशनगंज में ग्रीड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. लघु सिंचाई विभाग के अनुसार, कटारमनी झील का 35 प्रतिशत और शीतला झील का 10 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. हालांकि, लगातार वर्षा के कारण कार्य फिलहाल रुका हुआ है. डीडीसी ने दोनों स्थलों पर जाकर कार्यों की गुणवत्ता की जांच करने का निर्देश दिया. कृषि विपणन यार्ड (फेज 2) के अंतर्गत 24 प्रकार की निर्माण योजनाएं चल रही हैं, जिनमें से 20 प्रतिशत कार्य अब तक पूर्ण हो चुका है. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 से पहले सभी सड़कों और नालों का कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाए, ताकि चुनाव अवधि में किसी प्रकार की परेशानी न हो. ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देश दिया गया कि वे अपने सभी पूर्ण और प्रगतिशील कार्यों की सूची उपलब्ध कराएं ताकि इन कार्यों का भौतिक सत्यापन वरीय प्रखंड पदाधिकारी के माध्यम से कराया जा सके. बैठक में खनन रिपोर्ट और रॉयल्टी भुगतान में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए. जिला पदाधिकारी ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिया कि अपने कार्यों में पारदर्शिता और तत्परता बनाए रखें. लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. बैठक में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version