डा अभिनव को राष्ट्रपति ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित

डा अभिनव को राष्ट्रपति ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित

By Sugam | March 23, 2025 11:13 PM
an image

किशनगंज. मेडिकल (एमबीबीएस) की फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस दिल्ली के छात्र डा अभिनव अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है. उनके इस उपलब्धि पर देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने अभिनव को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है. गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव अग्रवाल के किशनगंज पहुंचने पर रविवार को उनका जोरदार स्वागत किया गया. समाज सेवी सह किशनगंज डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय जैन ने उनका जोरदार स्वागत किया और कहा कि आने वाले समय में अभिनव मेडिकल के क्षेत्र में बेहतर और उल्लेखनीय योगदान देंगे. गौरतलब है कि डॉक्टर अभिनव अग्रवाल जिले के प्रख्यात स्वर्गीय डा सुशील कुमार अग्रवाल के पुत्र हैं.दिल्ली से किशनगंज पहुंचने पर उनके पूरब पाली स्थित आवास पर लोगों की भारी भीड़ जुटी और गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया व फूल मालाओं से लाद दिया.बाल मंदिर स्कूल के छात्र अभिनव ने लगन और परिश्रम के बल पर एम्स दिल्ली से एमबीबीएस में तीसरा स्थान प्राप्त किया. प्रभात खबर से बातचीत में उसने बताया कि पीजी और डीएम करने के बाद वो किशनगंज में ही लोगों की सेवा करेंगे और अपनी पिता के अधूरे सपने को पूरा करेंगे अपनी सफलता के पीछे उन्होंने अपनी माता जी और बहन के सहयोग की बात कही इन दोनों ने छाया बनकर उनके साथ लगी रही.इस अवसर समाज सेवी डिंपल शर्मा,सुनील अग्रवाल,राजेश श्यामसुखा सहित काफी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version