किशनगंज. सावन माह की पहली सोमवारी को लेकर जिलेभर में सभी शिवालय सजधज कर तैयार हैं. सोमवार को सुबह से शाम तक जलाभिषेक और पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. शहर के पूरबपाली स्थित भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर में भी कमेटी के लोगों की ओर से विशेष पूजा-अर्चना की व्यवस्था की गई है. जलाभिषेक के दौरान भक्तों को कताबद्ध करने को लेकर बांस लगाकर बैरिकेटिंग कर दी गई है. इससे बाबा भूतनाथ के दरबार में आनेवाले भक्तों को सुविधा होगी. पूरे मंदिर परिसर की साफ-सफाई के साथ-साथ आकर्षक फूल-मालाओं सहित जगमग रौशनी से सजा दिया गया है. बताते चलें कि किशनगंज मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर ओद्राघाट स्थित डोंक नदी से श्रद्धालु जल भर कर कोई पैदल तो कोई अपने वाहनों से पूरबपाली स्थित भूतनाथ गौशाला पहुंचकर बाबा भोले नाथ को जलाभिषेक करेंगे. मंदिर के पुरोहित ने बताया कि सावन मास में प्रत्येक सोमवार का विशेष महत्व होता है. इस दिन मनोकामना पूर्ति के लिए भक्त पूरे विधि-विधान से भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना, जलाभिषेक करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें