पहाड़कट्टा. पोठिया थाना क्षेत्र के तेलीबस्ती तैयबपुर गांव में विवाहिता एवं उनकी डेढ़ वर्षीय दुधमुंही बच्ची की निर्मम हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर कांड की गुत्थी सुलझा ली है.विधवा बहू पर गंदी नजर रखने वाला ससुर फारुख आलम एवं शादी के लिए दबाव बनाने वाले देवर एहसान आलम हत्याकांड का मुख्य आरोपित निकला. मृतका अंसरी बेगम इस घिनोंने काम के लिए तैयार नही थी.जब देवर के द्वारा बार-बार दिए जा रहे शादी के प्रस्ताव को इनकार कर दिया तो ससुर ने भी बेटे का साथ देकर बहू की हत्या की साजिश रच ली. आरोपित ससुर ने अपनी पत्नी को इलाज के लिए ठाकुरगंज भेज दिया और ईधर पिता-पुत्र ने मिलकर मां-बेटी की गला रेतकर निर्मम हत्या को देर रात अंजाम दे दिया. शातिर पिता-पुत्र ने साक्ष्य छुपाने एवं हत्या को आत्महत्या का रूप देने के इरादे से महिला के कमरे को अंदर से बंद कर दिया और वेंटिलेटर के सहारे कमरे से निकल गए.
संबंधित खबर
और खबरें