किशनगंज. पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में लापता महिला के पति ने सदर थाने को आवेदन देकर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है. थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार बीते 12 जून को महिला अपने पति फिरयाज आलम के साथ किशनगंज आई थी. वापस घर लौटने के लिए महिला व उसका पति बस पकड़ने पश्चिमपाली पहुंचे. महिला के पेट के अचानक दर्द होने लगा. यह जानकर महिला का पति दवा लाने गया. जब दवा लेकर वायस आया तो उसकी पत्नी वहां से लापता थी.
संबंधित खबर
और खबरें